लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि इसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी न किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशांति फैली है, लेकिन ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है।