थाना प्रभारी ने बताया कि राजू गुप्ता उस दलित परिवार में आने-जाने लगा और जब परिजन घर नहीं होते तो अकेला पाकर वह इस परिवार की 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करता था। यादव ने बताया कि किशोरी के शरीर में परिवर्तन देखकर उसके परिजन 8 जून को अस्पताल दिखाने ले गए, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को गर्भवती बताया। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने राजू गुप्ता पर उसके साथ लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया जिससे पूरा परिवार सकते में आ गया।
उन्होंने बताया कि रविवार को किशोरी को लेकर उसके पिता थाना पहुंचे और उन्होंने राजू गुप्ता के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म और आपराधिक धमकी की धाराओं के अलावा 'पॉक्सो' अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। यादव ने कहा कि मेडिकल जांच में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई जिसके बाद अदालत में किशोरी का कलम बंद बयान दर्ज कराकर फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी।(भाषा)