मुख्तार अंसारी के काफिले को आगरा-इटावा के बीच रोका गया, ड्राइवर बदला गया

बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (00:11 IST)
इटावा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तरप्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से अब यूपी की बांदा जेल लाया जा रहा है। मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस की टीम 2.07 बजे रोपड़ से रवाना हुई। खबरों के मुताबिक बुधवार तड़के पुलिस मुख्तार को लेकर पहुंच सकती है।

ALSO READ: बांदा जेल छावनी में तब्दील, देर रात्रि तक पहुंचेगा माफिया मुख्तार अंसारी
 
इटावा पहुंचने से पहले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर काफिला पुलिस टीम ने रास्ते में रोका। माना जा रहा है कि गाड़ी के ड्राइवर की शिफ्टिंग हुई। मुख्तार के पहुंचने से पहले बांदा की जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी ने उत्तरप्रदेश सरकार से अपने पति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उस पर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मुकदमा चलाने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
 
याचिका में आरोप लगाया गया है कि उत्तरप्रदेश में अंसारी की जान को गंभीर खतरा है और यदि न्यायालय उसकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का निर्देश नहीं देगा तो अंसारी की हत्या होने की प्रबल आशंका है। याचिका के अनुसार अंसारी पर ऐसे राजनीतिक शत्रुओं द्वारा कई बार हमले का प्रयास किया जा चुका है, जो सत्ताधारी राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं। (इनपुट भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी