मंच पर बजा साधु का फोन तो बोले वरुण गांधी- 'टोको मत, पता नहीं महाराजजी कब CM बन जाएं'

बुधवार, 30 अगस्त 2023 (08:22 IST)
Uttar Pradesh  News hindi : भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी ही पार्टी पर परोक्ष रूप से चुटकी लेते हुए यहां एक कार्यक्रम में लोगों से कहा कि वे पास खड़े एक साधु को फोन बंद करने नहीं कहें क्योंकि पता नहीं ‘महाराजजी कब मुख्यमंत्री बन जाएंगे।’’
 
पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण सोमवार को जिले के मरौरी ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
 
वरुण के सभा को संबोधित करते समय, गेरुआ वेश धारी एक साधु का फोन बजने लगा और वह उसे देखने लगा। इसपर कार्यकर्ताओं ने साधु से फोन बंद करने के लिए कहा, जिस पर वरुण ने अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के बाद हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कृपया उन्हें मत रोको। पता नहीं कब 'महाराज जी' सीएम (मुख्यमंत्री) बन जाएं। फिर हमारा क्या होगा?
 
उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि समय की गति को समझा करो। फिर साधु को पास बुलाकर कहा, क्यों महाराज जी लगता है कि अब समय अच्छा आ रहा है।
 
घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आया तो लोगों ने इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो गोरक्षपीठ के गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं, के संदर्भ के रूप में देखा। भाषा Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी