UP : जनता के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें, टैरिफ ऑर्डर जारी

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (13:04 IST)
लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेशवासियों के लिए राहतों की बरसात हो रही है। राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार को नया ऐलान किया गया। इस बिजली की दरों में इजाफा नहीं होगा। 
 
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आज टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है। यह दूसरा वर्ष है जब बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

मीडिया खबरों के मुताबिक नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल स्लैब परिवर्तन, रेगुलेटरी सरचार्ज समेत अन्य प्रस्तावों को भी खारिज कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी