वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सोमवार को कहा कि रविवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने कोहडापीर में एक धार्मिक स्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामान फेंककर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अपने मकसद में नाकाम रहे।
धार्मिक स्थल के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी ने थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी गश्त कर रहे हैं। इस बीच घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष के दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं।(भाषा)