basement of Gyanvapi complex : वाराणसी की जिला अदालत (District Court) ने ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Complex) में स्थित तहखाने की चाभी जिलाधिकारी को सौंपने का आदेश दिया है। हिन्दू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि परिसर में दक्षिणी छोर पर स्थित व्यासजी के तहखाने की उचित देखभाल की जरूरत है। अदालत ने कहा कि इसलिए वाराणसी के जिलाधिकारी को व्यासजी के तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया जाता है।