सांसद बर्क को नोटिस तामील कराने पहुंची पुलिस, नहीं मिलने पर अब दिल्ली जाएगी पुलिस टीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (22:01 IST)
Zia ur Rehman Barq News: संभल में पिछले वर्ष नवंबर में हुई हिंसा के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस की एक टीम समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia ur Rehman Barq) से पूछताछ करने के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई व्यक्ति नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
एसआईटी नोटिस देने दिल्ली जाएगी : उन्होंने बताया कि अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) नोटिस देने दिल्ली जाएगी। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज सांसद के निवास पर एसआईटी की टीम नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले। विश्नोई ने कहा कि अब एसआईटी की टीम नोटिस तामील कराने दिल्ली जाएगी।ALSO READ: Sambhal Violence : हिंसा केस में सपा सांसद बर्क की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस करेगी पूछताछ, जारी होगा नोटिस
 
इसके पहले सोमवार को विश्नोई ने पत्रकारों को बताया था कि संभल के कोतवाली थाने में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना (जांच) की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के तहत विवेचक (जांचकर्ता) द्वारा सांसद को नोटिस दी जाएगी और उनसे विवेचना में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा।ALSO READ: संभल सांसद बर्क को मिला हाईकोर्ट से झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग नामंजूर
 
वह नामजद आरोपी हैं : एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान भी जरूरी है।पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में हुए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गयी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी