मेरठ मेडिकल थाने के बाहर लगा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है -थाना प्रभारी संतशरण सिंह...सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वाययल होते ही मेरठ से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। जहां मेरठ के मेडिकल थाने के बाहर ये पोस्टर चस्पा था, वहीं थाने के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा कई घंटे चला। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ता थाने में ही धरना देकर बैठ गए और पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।
मेरठ मेडिकल थाने पर लगे इस पोस्टर पर राजनीतिक रोटियां भी सिकनी शुरू हो गई है, समाजवादी पार्टी के वीटो पॉवर अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि 5-6 सालों में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जहां थाने के अंदर सत्तारूढ़ पार्टी का प्रवेश वर्जित हुआ है। वहीं पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है। पुलिस का कहना है कि कुछ पारिवारिक विवाद था, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने थाने में आकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।