महादेव के चरणों में दर्शन-पूजन कर महाकुंभ का समापन करने जा रहे : कैलाशानंद ने कहा कि सबसे पहले मैं महाकुंभ का निमंत्रण देने महादेव के पास आया था। आज उस महाकुंभ की पूर्णाहुति होने जा रही है। हम सब आज महादेव के चरणों में दर्शन-पूजन कर महाकुंभ का समापन करने जा रहे हैं। आज 7 अखाड़े काशी में उपस्थित हैं। कैलाशानंद ने कहा कि सभी साधु-संत महादेव से नासिक और उज्जैन में होने वाले आगामी कुंभ के सकुशल संपन्न होने की कामना लेकर आए हैं।
उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं जिससे श्रद्धालु कतारद्ध होकर सुगमता से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन कर सकें। मिश्रा ने कहा कि इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के भक्तों की संख्या का नया रिकॉर्ड बन सकता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा विश्वनाथ पूरी रात अपने भक्तों को दर्शन देंगे। यह क्रम 27 फरवरी की सुबह तक चलेगा।(भाषा)