UP Board exam 2025 : उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। वर्ष 2025 यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54,32,519 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें 27,41,674 हाईस्कूल के छात्र और 26,90,845 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं। परीक्षा के भय और तनाव से मुक्त करने और छात्रों को स्पेशल फील करवाने के यूपी के अधिकांश स्कूलों ने एक पहल शुरू की है।
मेरठ मंडल में आने वाले बुलंदशहर में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र : नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और बागपत जिलों को 35 जोन और 87 सेक्टरों में बांटा गया है। अकेले मेरठ में 9 और 21 सेक्टर हैं। मेरठ मंडल में आने वाले बुलंदशहर में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल के मुताबिक नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। संवेदनशील केंद्रों पर पैनी नजर रहेगी। सचल दस्ते प्रथम और द्वितीय पालियों में औचक निरीक्षण करेंगे।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित : नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए मेरठ मंडल के सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूम्स के लिए प्रभारी बनाए गए हैं, साथ ही उड़नदस्ता कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही गड़बड़ी वाले सेंटर पर पहुंच जाएगा। वहीं पारदर्शिता बनाए रखने के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।