47 लोगों की गिरफ्तारी : हिंसा से संबंधित मामलों में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा को लेकर अब तक 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने इसकी पुष्टि की। उनके मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में शोएब, सुजाउद्दीन, राहत, मोहम्मद आजम, अजहरुद्दीन, जावेद और मुस्तफा शामिल हैं। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।
ALSO READ: संभल का 'रहस्यलोक', बावड़ी की खुदाई से खुलेंगे बड़े राज