शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के आदमपुर गांव में कड़ी सुरक्षा के संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जीवा के पैतृक गांव आदमपुर में उसके बेटे तुषार ने मुखाग्नि दी। आज सुबह से ही जीवा के निकटम संबंधी गांव में पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस ने भी उसके घर के लिए आसपास अपना डेरा जमा लिया। गैंगस्टर संजीव की बीते कल लखनऊ में कोर्ट रूम के अंदर 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए गांव में घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई।
जीवा की करनी का फल उसकी बेटी पायल को न मिलें, पायल के छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनको उसे पालना है। हालांकि राज शर्मा ने कोर्ट में हुई इस हत्या को साजिश बताया है। उनका कहना है कि पुलिस-प्रशासन की चूक का परिणाम है जीवा की हत्या। पुलिस-प्रशासन के लोग उसको अपनी कस्टडी में लेकर कोर्ट गए थे, ऐसे में किसी का हत्या कर देना हिम्मत की बात है।
जीवा की सौतेली बहन निशा का कहना है कि लगभग दो दशक से उनका जीवा से कोई सम्पर्क नहीं था, उसकी गतिविधियों की जानकारी भी नहीं थी। अगर वह अपराधी है तो उसको सजा कोर्ट देता, चाहे उसे उम्र कैद मिलती या फांसी। लेकिन कोर्ट में जो हुआ वह गलत है। जीवा पेशी पर जब आता था तो बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता था, लेकिन वारदात वाले दिन जैकेट न पहना भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है।