झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, महिला की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (15:52 IST)
Shahjahanpur news in hindi : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा टीका लगाए जाने के बाद एक महिला की मौत हो गई। महिला पेट दर्द से परेशान थी। 
 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बताया कि थाना कलान क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली आसमा (32) को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसके परिजन गुरुवार को एक स्थानीय क्लीनिक ले गए थे।
 
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार जब महिला का पेट दर्द कम नहीं हुआ तो झोलाछाप डॉक्टर ने उसे टीका लगा दिया, जिसके बाद महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ गई तथा कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया।
 
अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने अवनीश और उसकी सहयोगी प्रियंका व अजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. गौतम ने बताया की मामले की जांच के लिए हमने अधिकारियों की एक टीम मौके पर भेजी है। झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक बंद कराने के साथ ही जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख