कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बीते करीब एक वर्ष से एस्केलेटर व पैदल पुल निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान लोहे के एंगल लगाने के लिए खोदाई की जा रहा थी। खुदाई के दौरान मलबा हटाते ही नीचे एक के बाद एक तीन शिवलिंग दिखाई दिए। जिसके बाद खुदाई का काम रुक गया और शिवलिंग मिलने की खबर आग की तरह स्टेशन पर फैल गई और देखते ही देखते लोग इकट्ठा होने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने दावा किया कि शिवलिंग से नाग और नागिन का जोड़ा भी लिपटा हुआ था।
वही शिवलिंग मिलने की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गया। हर प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में रेलवे अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी शिवलिंग प्राचीन हैं, जो ब्रिटिशकाल या उससे पहले के प्रतीत हो रहे हैं। यह भी संभव है कि यहां पर कोई शिव मंदिर रहा होगा, जो रेलवे स्टेशन बनाए जाते समय दब गया होगा।