Holi of Police Administration : आज पूरे उत्तरप्रदेश में पुलिस प्रशासन (police administration) की होली (Holi) का धमाल देखने के लिए मिल रहा है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने कि महत्वपूर्ण दायित्व पुलिस के कंधों पर होता है। इसलिए जब सभी शहरों में रंगोत्सव बनाया जाता है तो नागरिकों की सुरक्षा के चलते पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है। होली के अगले दिन पुलिस महकमा रंगों की मस्ती में डूबकर झूमने लगता है।
होली की मस्ती में मुरादाबाद जिलाधिकारी, SSP और SP सिटी को कंधों पर उठाकर होली का धमाल हुआ। रंग के साथ ढोल की थाप पर जमकर पुलिस वाले झूमते नजर आए। रंगों में रंगे इन लोगों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि कौन छोटा या बड़ा अधिकारी है या सिपाही।
'बलम पिचकारी, जो तूने मुझे मारी' पर झूमे : वहीं मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा सहकर्मियों के साथ होली खेलते हुए 'बलम पिचकारी, जो तूने मुझे मारी' पर थिरकते नजर आए। मस्ती के धमाल में पुलिसकर्मियों ने गेट बंद करके कवरेज पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी रंगों में सराबोर कर दिया।
रंगों की खुमारी में सभी पुलिस वाले आज खुश नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे कि रमजान चल रहे हैं और जुमा और होली एक दिन पड़ गए। कहीं ऐसा न हो कि जुमे की नमाज के लिए आते-जाते किसी भी रोजदार पर रंग के छींटें पड़ जाए जिसके चलते रंग में भंग न पड़ जाए। लेकिन आपसी सौहार्द और पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से शुक्रवार को शांतिपूर्वक धुलेंडी का पर्व संपन्न हुआ और आज पुलिस रंगों में डूब गई।