UP: पुलिस लाइन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से रंगों की बौछार, मस्ती में झूम उठे अधिकारी

हिमा अग्रवाल

शनिवार, 15 मार्च 2025 (16:21 IST)
Holi of Police Administration : आज पूरे उत्तरप्रदेश में पुलिस प्रशासन (police administration) की होली (Holi) का धमाल देखने के लिए मिल रहा है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने कि महत्वपूर्ण दायित्व पुलिस के कंधों पर होता है। इसलिए जब सभी शहरों में रंगोत्सव बनाया जाता है तो नागरिकों की सुरक्षा के चलते पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है। होली के अगले दिन पुलिस महकमा रंगों की मस्ती में डूबकर झूमने लगता है।
 
छोटे-बड़े का भेद खत्म : रंगों के इस पर्व पर छोटे-बड़े का भेद खत्म हो जाता है। अधिकारी से लेकर सिपाही तक सभी एकसाथ होली का रंग उड़ाते हैं। मेरठ, मुरादाबाद और बरेली के पुलिस लाइन की होली कुछ विशेष रही है। यहां पुलिस लाइन में एसएसपी, एसपी सिटी समेत प्रशासनिक अधिकारी सभी अपने सहकर्मियों को रंग लगाते दिखाई दिए। पुलिस लाइन में होली खेलने के लिए विशेष इंतजाम किए गए, यहां फायर बिग्रेड की गाड़ियों में पानी और रंग भर कर डाला गया।ALSO READ: UP : संभल में होली का जश्‍न, शांतिपूर्वक हुई जुमे की नमाज
 
होली की मस्ती में मुरादाबाद जिलाधिकारी, SSP और SP सिटी को कंधों पर उठाकर होली का धमाल हुआ। रंग के साथ ढोल की थाप पर जमकर पुलिस वाले झूमते नजर आए। रंगों में रंगे इन लोगों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि कौन छोटा या बड़ा अधिकारी है या सिपाही।
 
वैसे तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में आती हैं लेकिन मेरठ के पुलिस लाइन में रंग और पानी से भरी दमकल की गाड़ियां होली की मस्ती में आग लगाने का काम कर रही थीं। जो पुलिस वाला रंग और पानी से बचने की कोशिश करता, उसे उठाकर दमकल की गाड़ी के पाइप के नीचे बैठा दिया जा रहा है।ALSO READ: UP: संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मनी होली
 
'बलम पिचकारी, जो तूने मुझे मारी' पर झूमे : वहीं मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा सहकर्मियों के साथ होली खेलते हुए 'बलम पिचकारी, जो तूने मुझे मारी' पर थिरकते नजर आए। मस्ती के धमाल में पुलिसकर्मियों ने गेट बंद करके कवरेज पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी रंगों में सराबोर कर दिया।
 
बरेली पुलिस लाइन में एसएसपी समेत तमाम अफसरों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिर पर हैट लगाकर 'तेरी आंख्या का यो काजल, करे है दिल को घायल' पर जबर्दस्त डांस करते हुए समां बांध दिया और उनका साथ एसपी सिटी मानुष पारीक ने भी दिया।ALSO READ: होली का रंग और जुमे की नमाज, क्या बोले UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
 
कन्नौज जिले में भी खाकी ने कपड़ाफाड़ होली खेली है। यहां एसपी से लेकर सभी पुलिस अफसर होली के संगीतमयी तरानों पर झूम उठे। डीजे मिक्स गानों पर सीओ सदर ने जबर्दस्त डांस करते हुए सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
 
सभी थानों में भी खूब जमकर होली : यूपी के सभी थानों में भी खूब जमकर होली खेली गई। थानाध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर देशी होली गीतों पर थिरकते नजर आए।
 
रंगों की खुमारी में सभी पुलिस वाले आज खुश नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे कि रमजान चल रहे हैं और जुमा और होली एक दिन पड़ गए। कहीं ऐसा न हो कि जुमे की नमाज के लिए आते-जाते किसी भी रोजदार पर रंग के छींटें पड़ जाए जिसके चलते रंग में भंग न पड़ जाए। लेकिन आपसी सौहार्द और पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से शुक्रवार को शांतिपूर्वक धुलेंडी का पर्व संपन्न हुआ और आज पुलिस रंगों में डूब गई। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी