त्रिपाठी ने बताया कि 10 मई को स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान छात्रा नीतू मौर्या ने सांसद से इसरो जाने की बात कही थी और उसी समय सांसद ने नीतू को इसरो भेजने का आश्वासन दिया था।इसरो भ्रमण के लिए आज अहमदाबाद जा रही अमेठी की पालीटेक्निक छात्रा नीतू मौर्या को उसके आवास पहुँचकर जिलाध्यक्ष श्री @dtripathi264 जी ने शुभकामनाएं प्रदान की।
— BJP Amethi (@BJP4Amethi) June 9, 2022
छात्रा नीतू सांसद अमेठी दीदी @smritiirani जी का आभार व्यक्त करती है। pic.twitter.com/HB9rR8ArNx
दीदी @smritiirani ने पूरा किया अमेठी की बेटी नीतू का सपना आज अमौसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए अपने सपनो की उड़ान भरेगी अमेठी का भविष्य नीतू दीदी के साथ @isro का करेगी दीदार। pic.twitter.com/5j4xavldwX
— विषुव मिश्र (@vishuv_misra) June 9, 2022