सपा प्रवक्ता तारिक खान ने कहा कि लगभग दो महीने से मुझे फोन पर गाली गलौज व धमकियों के फोन आते थे, लेकिन मैं उन्हें नजरअंदाज करता था। शुक्रवार रात को जो फोन आया उसने मुझसे गाली गलौज की भाषा में बात की, फिर उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की बात की। उसने धमकी दी तो मैंने इसे गंभीर मामला समझते हुए अपनी जिम्मेदारी समझकर बहराइच के पुलिस अधीक्षक और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सूचना दी। अब इस बातचीत का ऑडियो कहीं से वायरल हो गया है।
तारिक ने कहा कि मैंने एसपी साहब से कहा है कि यह भी हो सकता है कि ये कोई फर्जी आदमी हो, लेकिन फिर भी उसका पकड़ा जाना जरूरी है। मैंने शुक्रवार की बातचीत तथा अन्य पुरानी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करा दी है।
तारिक खान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है, अखिलेश ने उन्हें (तारिक को) आगे की कार्यवाही के लिए मंगलवार को लखनऊ बुलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष यदि आवश्यकता समझेंगे तो प्रदेश के डीजीपी से मिलकर घटना की जानकारी दी जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि कॉल वास्तव में बिश्नोई गिरोह द्वारा किया गया हो अथवा कोई फर्जी कॉलर हो, लेकिन हमने इसे काफी गंभीरता से लिया है। कॉल करने वाले का नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसे ट्रेस किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। (भाषा)