Ayodhya Uttar Pradesh News : श्री रामनगरी अयोध्या धाम को केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अध्यात्म नगरी के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी के अंतर्गत अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
जिसके अंतर्गत विगत वर्ष रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 30 दिसंबर 2023 को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ किया गया था, जिसके एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस हवाई अड्डे के टर्मिनल के सामने आदम कद छह फुट लंबी रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की जाएगी, साथ ही यहीं पर 108 फुट ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जाएगा।
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात करें तो औसतन दो हजार यात्री प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार, अयोध्या में इस एयरपोर्ट के शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 से लेकर अब तक 7 लाख 50 हजार यात्री यात्रा कर चुके हैं, जबकि अभी इस एयरपोर्ट का और विस्तार होना बाकी है।