मेरठ। शरारती तत्वों ने मनसा देवी मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया है, जिसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश पैदा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मंदिर परिसर पर पहुंच गए और हंगामा किया।
वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि दो दिन पहले रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता न मिलने पर देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीती रात्रि में कुछ शरारती तत्वों ने मनसा देवी मंदिर की 4 प्रतिमा खंडित कर दी हैं। पुलिस ने नयी मूर्ति स्थापित करवाने का आश्वासन भी दिया है।