उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी। परिणाम के साथ ही टॉपर विद्यार्थियों की सूची समेत अन्य जानकारियां भी साझा की जाएंगी।
पिछले साल यानी 2021-22 में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं बोर्ड) परीक्षा में 95.40 फीसदी अंक हासिल फतेहपुर की दिव्यांशी मेरिट लिस्ट में टॉप पर रही थीं, जबकि बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे। (फाइल फोटो)