प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश में योगीराज में अपराधियों में अब पुलिस से कहीं ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का खौफ दिखाई दे रहा है। योगी के बुलडोजर को लेकर बदमाश किस कदर खौफ है, इसकी ताजा मिसाल प्रतापगढ़ में देखने को मिली, जहां एक आरोपी महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर पहुंचा दिया तो अगले ही दिन उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जानकारी में कि यूपी के प्रतापगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ बलात्कार की एक घटना सामने आई थी। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।