यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप, रूस ने मानवीय काफिले पर किया हमला

बुधवार, 23 मार्च 2022 (10:01 IST)
ल्वीव (यूक्रेन)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूसी सैन्य बलों ने मंगलवार को आवश्यक आपूर्ति लेकर मारियुपोल पहुंचने की कोशिश कर रहे एक मानवीय काफिले को न केवल रोका, बल्कि कुछ बचावकर्मियों तथा बस चालकों को बंदी भी बना लिया।

ALSO READ: यूक्रेन युद्ध के कारण लाखों बच्चे खतरे में
 
उन्होंने कहा कि रूस इससे पूर्व काफिले को रास्ता देने को लेकर सहमत हुआ था। जेलेंस्की ने मंगलवार रात राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में कहा कि हम मारियुपोल के निवासियों के लिए स्थिर मानवीय गलियारे बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे लगभग सभी प्रयासों को रूस ने गोलाबारी कर या जान-बूझकर हिंसक गतिविधियों से विफल कर दिया है।

ALSO READ: यूक्रेन का दावा, सेना ने कीव के उपनगर से रूसी सैनिकों को खदेड़ा
 
यूक्रेन की उपराष्ट्रपति इरिना वेरेश्चुक ने कहा कि रूसियों ने 11 बस चालकों और 4 बचावकर्मियों को उनके वाहनों के साथ कब्जे में ले लिया है। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जेलेंस्की ने कहा कि मंगलवार को मारियुपोल से 7,000 से अधिक लोगों को निकाला गया, लेकिन शहर में लगभग 1,00,000 लोग अब भी अमानवीय परिस्थितियों में, पूर्ण नाकाबंदी के कारण भोजन, पानी, दवा के बगैर और लगातार गोलाबारी के बीच रह रहे हैं। युद्ध से पहले इस बंदरगाह शहर की आबादी 4,30,000 थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी