लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बीते 3-4 दिनों से हो रही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते सड़कों और गलियों में हुए जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई जगह पेड़ और दीवारें भी गिर गई हैं। बुलंदशहर में बारिश के चलते गिरी दीवार के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया है।
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, आगरा, बरेली, संभल, मथुरा, बिजनौर, बलरामपुर, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, मेरठ, एटा, इटावा, बहराइच जिले में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
लखनऊ में स्कूल बंद : राजधानी लखनऊ में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को 12 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का फैसला किया है। भारी बारिश तथा मौसम विभाग द्वारा 10 अक्टूबर के लिए जारी चेतावनी को देखते हुए सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के शहरी एवं एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
6 लोगों की मौत : आकाशीय बिजली और अत्यधिक बारिश से हुए हादसों में हरदोई, सीतापुर, बुलंदशहर और गाजियाबाद में महिला और बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।