माना जा रहा है कि मतदान केंद्र पर फ़र्ज़ी मतदान की शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने शिकायत पर अमल नहीं किया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इस वारदात अंजाम दे दिया। हालांकि बूथ कैप्चरिंग की खबरों के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे मगर तब तक उपद्रवी बूथ कैप्चरिंग करके फरार हो चुके थे।