प्रयागराज। कोरोनावायरस की रफ्तार कम होने के साथ ही अब प्रतिबंधों में छूट दी जाने लगी है। हालात सुधरते देख इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों और अधीनस्थ अधिकरणों को न्यायालय खोलने व न्यूनतम कर्मचारियों व सीमित न्यायिक अधिकारियों के साथ मामलों की सुनवाई फिर शुरू करने के लिए कहा है।