कोरोना : देश को मिलेगी नई वैक्सीन, कीमत होगी सबसे कम

शनिवार, 5 जून 2021 (21:26 IST)
कोरोना महामारी से जंग लड़ देश के लिए एक और अच्छी खबर है। अब जल्द ही एक और देशी वैक्सीन मिलने वाली है। मीडिया खबरों के मुताबिक हैदराबाद बेस्ड बायोलॉजिलक ई की वैक्सीन Corbevax के थर्ड फेज का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में है। 
ALSO READ: देश में Unlock की शुरुआत, जानिए किस राज्य में रहेगी पाबंदी और कहां रहेगी छूट
मीडिया खबरों के अनुसार यह देश की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन हो सकती है। भारत सरकार ने हैदराबाद की एक प्रतिष्ठित कंपनी बायलॉजिकल-ई (Biological E) को 1500 करोड़ रुपए एडवांस में दे दिए हैं। 
ALSO READ: बच्चों के लिए pfizer के टीके को हरी झंडी, प्रभावी भी है यह Vaccine
कंपनी अगस्त से दिसंबर के बीच टीके की 30 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेगी। इस प्रकार अगस्त से प्रतिमाह 6 करोड़ अतिरिक्त टीके लोगों को उपलब्ध होंगे।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक पहले और दूसरे क्लीनिकल ट्रायल में बेहतर नतीजे मिले थे। वैक्सीन को बॉयोलॉजिकल-ई ने  mRNA तकनीकी पर विकसित किया है, जो आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी