दोनों पक्षों को मिलेगी सर्वे की हार्ड कॉपी, ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 24 जनवरी 2024 (15:54 IST)
Varansi gyanvapi case : उत्तर प्रदेश की वाराणसी कोर्ट ने बुधवार को ज्ञानवापी मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को ASI की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दी जाएगी।
 
वाराणसी की अदालत ने हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव को एएसआई सर्वे रिपोर्ट दोनों पक्षों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आज अदालत ने दोनों पक्षों को सुना और आम सहमति बनी कि ASI की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दोनों पक्षों को प्रदान की जाएगी। 
 
ASI ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट प्रदान करने पर आपत्ति जता रही थी इसलिए दोनों पक्ष रिपोर्ट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने पर सहमत हुए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी