बीती देर रात्रि में मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में पुलिस को सूचना मिली की मंडप से कार चोरी करके भागे है। कार में जीपीएस लगा होने के कारण पुलिस उसे ट्रेस करते हुए हाईवे पर पहुंच गई। पुलिस और चोरी की कार में टक्कर होने के चलते बदमाशों ने घबराकर पुलिस पर फायर खोल दिए। जिसमें से एक गोली चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने को चीर गई।
मुनेश को आनन-फानन में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। दौराला डिप्टी एसपी के देखरेख में मुनेश को गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी का आपरेशन किया जा रहा है, डाक्टरों के मुताबिक खून अधिक बह जाने के कारण स्थिति गंभीर है।
मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से देर रात्रि में मंडप के बाहर से बदमाशों ने एक कार चोरी कर ली। कार में जीपीएस लगा हुआ था। लोकेशन के ट्रेस आउट करते हुए पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश लिसाड़ी गेट की तरफ भागने लगे। जैसे ही बदमाश कंकरखेड़ा हाईवे पर आये तो वहां तैनात पुलिस की गाड़ी से टकरा गए।
पुलिस से खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में लग गई। पुलिस के मुताबिक बदमाशों की संख्या 3 है और उनकी धरपकड़ के लिए 4 टीमें गठित की गई है। पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल दरोगा मुनेश कुमार जिंदगी और मौत से गाजियाबाद मेक्स अस्पताल में जंग लड़ रहा है।