4 सपा MLA को Y श्रेणी की सुरक्षा, राज्यसभा चुनाव में की थी भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 24 मार्च 2024 (11:09 IST)
Y security to 4 SP MLA : केंद्र सरकार ने रविवार को समाजवादी पार्टी (SP) के 4 विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इन चारों ने गत 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के एक उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की थी।

ALSO READ: वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे 300 से ज्‍यादा लोगों को किया रेस्‍क्‍यू
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को बताया कि सरकार ने सपा विधायक अभय सिंह (गोसाईगंज सीट, अयोध्या), मनोज कुमार पांडे (ऊंचाहार सीट, रायबरेली), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज, अमेठी) और विनोद चतुर्वेदी (कालपी, जालौन) को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है।
 
वाई श्रेणी की सुरक्षा पाये चारों विधायकों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 8 कर्मियों का सुरक्षा घेरा मिलेगा। इनमें से पांच उनके आवास की निगरानी करेंगे और बाकी सुरक्षा कर्मी यात्रा के दौरान उनके साथ रहेंगे।
 
इन चारों के साथ ही सपा विधायक राकेश पांडे, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने भी 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की थी। नतीजतन भाजपा अपने उम्मीदवार संजय सेठ को राज्यसभा भेजने में सफल रही थी जबकि सपा के आलोक रंजन हार गए थे। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी