योगी आदित्यनाथ का यूपी को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने का दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (15:40 IST)
Yogi Adityanath's statement regarding UP: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा कि आज उत्तरप्रदेश बीमारू राज्यों की कतार में नहीं खड़ा है, बल्कि यह भारत के विकास इंजन के रूप में उभरा है। लखनऊ में फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि जब हम उत्तरप्रदेश की बात करते हैं तो भारत में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य, उत्तरप्रदेश जैसा राज्य फिसड्डी कैसे हो गया? यह कैसे बीमारू हो गया? इसके पीछे कारण होंगे।ALSO READ: योगी आदित्यनाथ का ममता सरकार पर हमला, वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काई जा रही है
 
यूपी की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के बराबर : जब देश आजाद हुआ, तब उत्तरप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के बराबर थी। लेकिन धीरे-धीरे यह कम होती गई और एक समय ऐसा आया जब उत्तरप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत का एक तिहाई हो गई। हालांकि पिछले 8 वर्षों में देश के साथ-साथ दुनिया ने उत्तरप्रदेश को बदलते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और उनकी प्रेरणा से उत्तरप्रदेश ने जो कदम आगे बढ़ाए हैं, उसके आप सभी साक्षी हैं।ALSO READ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्‍त आदेश, अधिकारी 24 घंटे में दें फसलों का मुआवजा
 
उत्तरप्रदेश बीमारू राज्यों की कतार में नहीं खड़ा है : आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश बीमारू राज्यों की कतार में नहीं खड़ा है बल्कि राज्यों की पहली पंक्ति में खड़ा होकर तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है। यह एक ऐसा राज्य बन गया है, जिसने विकसित राज्य बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। आज उत्तरप्रदेश भारत के विकास इंजन के रूप में उभरा है। अब यह बीमारू राज्य नहीं रहा, यह देश की नंबर 2 अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है।ALSO READ: योगी आदित्यनाथ की राणा सांगा को श्रद्धांजलि, कहा उनकी वीरता भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी
 
बीमारू (बीमार) शब्द 1980 के दशक के मध्य में जनसांख्यिकीविद् आशीष बोस ने गढ़ा था। यह शब्द देश के कुछ सबसे गरीब राज्यों- बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के नामों के पहले अक्षरों से बनाया गया था। बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश को बीमारू राज्य इसलिए कहा गया था, क्योंकि ये प्रदेश आर्थिक विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और अन्य मामलों में पिछड़े हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी