Har Ghar Tiranga Abhiyan : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा यात्रा बाइक रैली (Tiranga Yatra bike rally) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार से गुरुवार को 15 अगस्त, स्वाधीनता दिवस (Independence Day) तक हर घर में तिरंगा लहराने के इस कार्यक्रम के साथ समस्त प्रदेशवासी जुड़ें और राष्ट्रीयता, राष्ट्र प्रथम के भाव और पंच प्रण के संकल्पों के साथ आगे बढ़ें।
4.5 करोड़ घरों तक तिरंगा पहुंचाने का वृहद संकल्प : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी प्रदेश सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत 4.5 करोड़ घरों तक तिरंगा पहुंचाने के वृहद संकल्प को हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
तिरंगा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का भी प्रतीक : मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में तिरंगा यात्रा के प्रति छात्र व व्यवसायी सहित विभिन्न वर्गों के सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों द्वारा जो उत्साह दिखाया जा रहा है, यह नए भारत का दर्शन कराता है। तिरंगा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का भी प्रतीक है और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के इस भाव को अंगीकार करते हुए आज हम सभी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं।