लखनऊ के राजभवन में होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को अपना दल एस, निषाद पार्टी, सुभासपा और रालोद का साथ मिल गया है। चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगियों को 6 सीटें देने का फैसला किया है। रालोद ने बिजनौर सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है। वहीं बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है।