लखनऊ। योगी सरकार ने भ्रष्ट्राचार पर जीरो टालरेंस नीति के तहत के बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 एसडीएम को फिर तहसीलदार बना दिया। प्रयागराज, श्रावस्ती और मुरादाबाद में पदस्थ इन तीनों एसडीएम जांच में दोषी पाए गए थे।
एसडीएम मुरादाबाद अजय कुमार ने भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती के दौरान एक जमीन के मामले में मनमाने तरीके से नियमों को ताक पर रखकर कार्यवाही की। इन तीनों मामले की जांच कराई गई और जांच के बाद इन्हें दोषी पाया गया। दोषी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग से अनुमति लेने के बाद तहसीलदार के पद पर पदावनत करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।