UP : योगी सरकार का फरमान, 8 से 10 बजे तक ही चला सकते हैं पटाखे
बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (14:57 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए टाइम टेबल जारी किया है। सरकार के मुताबिक लोग 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे चला सकेंगे।
योगी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में दिवाली के दिन 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। इस समय के अलावा लोगों को पटाखा चलाने की इजाजत नहीं होगी।
इसके साथ ही योगी सरकार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे लाइसेंस वाली पटाखा दुकानों से ही पटाखे खरीदें। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।