कर्णप्रयाग से बसपा प्रत्याशी की सड़क दुर्घटना में मौत, सीट पर चुनाव स्थगित

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (07:54 IST)
गोपेश्वर। उत्तराखंड के कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कानवासी की कार रविवार शाम को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक खाई में गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
प्रतिकात्मक फोटो

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सुमन ने बताया कि तीनों को कर्णप्रयाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सिंह कानवासी की मौत हो गई।
 
कर्णप्रयाग एक हाईप्रोफाइल सीट है जहां से राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष अनुसूइया प्रसाद माईखुरी चुनाव लड़ रहे हैं। सुमन ने बताया कि दुर्घटना रिषिकेष बद्रीनाथ राजमार्ग पर पतुवा तीतल नामक जगह पर हुई। (भाषा)
अगला लेख