हरिद्वार में अगले पांच साल के लिए आप का एजेंडा जारी करते हुए उन्होंने कहा, हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। ऐसा केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। दूसरी पार्टियां नहीं कर सकतीं। उन्हें करना भी नहीं आता और उनकी नीयत भी खराब है।
उन्होंने कहा कि आप ने उत्तराखंड की जनता से अच्छी सड़कें, अच्छे स्कूल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के जो वादे किए हैं, इन्हें वह दिल्ली में पूरा कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हवा में बातें नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने यहां जो वादे किए हैं उन्हें हम दिल्ली में पूरा कर चुके हैं। हमने दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल दिए हैं और ऐसा ही हम यहां भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस एजेंडा में रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, 24 घंटे नि:शुल्क बिजली, अच्छी सड़कें, अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब के लिए नि:शुल्क तीर्थयात्रा, उत्तराखंड को दुनियाभर के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाना, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी और सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करना शामिल है।(भाषा)