रेऊसा का 10 वर्षीय मोहम्मद जकी शायद ही कभी यह भूल पाएगा कि उसने कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी के बगल में बैठकर देर तक उनसे बातें की थीं।
राहुल गाँधी की सभा के दौरान अवराँ गाँव का मोहम्मद जकी अपने पिता एवं गाँववालों के साथ सभा में आया। जनता के अभिवादन के समय यह बच्चा भी राहुल की ओर देखकर जोर-जोर से हाथ हिलाने लगा।
अचानक राहुल की नजर इस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने उसे अपने पास बुला लिया। राहुल के न्योते पर मंच पर पहुँचा जकी उन्हें नजदीक से देखता रहा। इस पर राहुल ने उसे अपने पास कुर्सी पर बैठा लिया और उसके घर-परिवार, पढ़ाई, घर के खर्च, बिजली और राशन के बारे में बातचीत की, जकी भी उन्हें अपनी समझ से जवाब देता रहा।