* यूपी सरकार ने चुराया जनता का धन
* किसानों को दी गईं बीमार बकरियां
* मुलायम पर भी भड़के कांग्रेसी युवराज
राहुल ने बुंदेलखंड के चुनावी दौरे पर जिले में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में कहा कि बुंदेलखंड के लोग भूख, गरीबी और पिछड़ेपन से परेशान हैं। उनकी इस हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए 8000 करोड़ रुपए का पैकेज दिलवाया गया था, लेकिन वह धन उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों ‘चोरी’ हो गया। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही इस अति पिछड़े इलाके की हालत सुधार सकती है, लिहाजा क्षेत्र के मतदाताओं को उसे सत्ता में लाना होगा।