उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामपुर कारखाना क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गिरिजेश शाही गुरुवार देर रात अपना वाहन ठीक कराने गये थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और भाग गए।
शाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। (भाषा)