भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद को लेकर कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में कही गई बातें अदालत की अवमानना हैं और भाजपा इस मुद्दे पर कानूनी सलाह लेकर कार्यवाही करेगी।
गडकरी ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के आदेश से स्पष्ट है कि जिस जगह रामलला विराजमान हैं वह राम जन्मभूमि ही है... इसके बावजूद कांग्रेस उसे बाबरी मस्जिद बता रही है जो अदालत की अवमानना है।
उन्होंने कहा कि अदालत ने राम जन्मभूमि के बारे में स्पष्ट मत रखा है और अब यह मामला उच्चतम न्यायालय में लम्बित है।
गडकरी ने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर को विवादित स्थल का नाम देकर और उसकी सुरक्षा की बात करके कांग्रेस ने न्यायालय का अपमान किया है और यह अदालत की मूल भावना के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह बात अदालत की अवमानना है और हम इस सिलसिले में कानूनी राय लेकर कार्रवाई करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान राम पूरे देश की अखंडता का प्रतीक हैं, यह किसी हिन्दू या मुस्लिम से जुड़ा मामला नहीं है। भाजपा की दृष्टि में अयोध्या में सभी वर्गो के सहयोग से भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। यह पूरे देश के लोगों की इच्छा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को जारी अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा कि बाबरी मस्जिद विवाद के न्यायसंगत समाधान की पैरवी की जाएगी। सभी दलों को अदालत के फैसले का पालन करना होगा। यदि बातचीत के जरिये समाधान किया जाता है, तो वह विवाद से संबंधित पक्षों के बीच होगा और इसकी कानूनी मंजूरी आवश्यक होगी। (भाषा)