बेहद शुभ योग में आ रही है बसंत पंचमी, कर लें ये 5 उपाय

WD Feature Desk
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (19:10 IST)
Basant panchami ke upay: हर साल बसंत पंचमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाते हैं। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ ही कलम दवात की पूजा भी करते हैं। इसी दिन तक्षक पूजा भी होगी और कामदेव पूजा भी होगी। आओ जानते हैं पांच खास उपाय और पूजा का शुभ मुहूर्त।
ALSO READ: बसंत पंचमी पर करते हैं ये 5 कार्य, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
वसन्त पंचमी पूजा के शुभ मुहूर्त-
पंचमी तिथि प्रारम्भ- 13 फरवरी 2024 को दोपहर 02:41 से प्रारंभ।
पंचमी तिथि समाप्त- 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12:09 तक।
 
सरस्वती पूजा मुहूर्त- 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन सुबह 07:01 से दोपहर 12:35 के बीच।
अमृत काल मुहूर्त : सुबह 08:30 से सुबह 09:59 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:08 से 06:33 तक।
रवि योग : सुबह 10:43 से अगले दिन सुबह 07:00 तक।
 
1. पीले रंग का उपाय : बसंत पंचमी के दिन पीले रंग की ड्रेस पहनकर मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। इसी के साथ ही पीले फूल, पीले फल और पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। इससे बृहस्पति ग्रह बलवान होता है। साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है। आयु में वृद्धि होती है।
ALSO READ: Exam में सक्सेस चाहिए तो बसंत पंचमी पर जपें मां सरस्‍वती के ये खास मंत्र
2. मां सरस्वती का अभिषेक : बसंत पंचमी के दिन दूध में हल्दी मिलाकर मां सरस्वती का अभिषेक करने से दांपत्‍य जीवन में सुधार होकर खुशहाली आती है।
 
3. छात्रों के लिए उपाय : बसंत पंचमी के दिन पीले गेंद के 108 फूलों से मां सरस्‍वती की पूजा करने से पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है और करियर में सफलता प्राप्त होती है।
ALSO READ: बसंत पंचमी को क्यों कहते हैं श्री पंचमी, इस देवी की पूजा करने से होगी धन की वर्षा
4. पीले पेठे : इस दिन माता सरस्वती को पीले रंग के पेठे, मिठाई, बेसन के लड्डू, केसर बर्फी या खीर का भोग लगा कर जरूरतमंदों को बांटने से धन लाभ होता है और नौकरी एवं करियर में उन्नति होती है।
 
5. राहु दोष से मुक्ति : सरस्वती माता की विधिवत पूजा से जहां राहु और केतु के सभी दोष शांत हो जाते हैं वहीं शिक्षा, करियर और नौकरी में लाभ मिलता है।
अगला लेख