सरल वास्तु टिप्स : क्या करें, क्या न करें
* घर में टूटा कांच नहीं रखें।
* एक बाल्टी पानी में 5 चम्मच नमक डालकर घर में पोंछा करें।
* डायनिंग टेबल गोल आकार की नहीं होना चाहिए।
* आधा किलो फिटकरी ड्राइंग रूम में रखें।
* बैठते वक्त उत्तर या पूर्व दिशा में मुख करके बैठें।
* गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर आम या पान के पत्ते से इस पानी का घर में छिड़काव करें।
* टीवी के कांच एवं दर्पण (आईना) की परछाई बेडरूम में नहीं पड़नी चाहिए।
* प्रवेश द्वार कमान वाला नहीं होना चाहिए।
* प्रवेश द्वार के पर्दे में घुंघरू बांधना शुभ है।
* प्रवेश द्वार के ऊपर अंदर तथा बाहर गणेशजी की फोटो लगाएं।
* अमावस्या के दिन शाम को गोधूली बेला में चौखट के बाहर सफाई कर स्वस्तिक बनाकर पूजा करना चाहिए व नारियल फोड़कर बाहर फेंकना चाहिए।
* उत्तर दिशा में हनुमानजी का आशीर्वाद मुद्रा वाला फोटो लगाएं।
* घड़ी को गिफ्ट में नहीं लेना-देना चाहिए।
* मस्तक पर टीका या कुमकुम लगाना चाहिए।
* घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ है।
* गूगल का धुआं करना भी शुभ है।
* गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है।
* हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाना चाहिए।
* तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ है।
* पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।
* मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में न हों।
* सूखे फूल घर में नहीं रखें।
* संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं।
* घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखें।
* दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं।
* घर में टपकने वाले नल नहीं होना चाहिए।
* घर में गोल किनारों के फर्नीचर ही शुभ हैं।
* घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखें।