हम जहां या जिस स्थान पर रहते हैं, उसे वास्तु कहते हैं। अगर हमारे घर या फ्लैट में वास्तु दोष हो तो हमें दुःख और तकलीफों का सामना करना पड़ता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। अगर आप भी ऐसे ही कुछ वास्तु दोष के कारण परेशान हो रहे हैं तो घबराए नहीं। इन छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को अपनाएं और अपने घर के वास्तु दोष का निवारण करें।
* घर में कांच और घड़ी दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
* यदि आपका रसोईघर ईशान में हो और तोड़ना संभव नहीं हो तो दक्षिण दीवार पर परावर्तित कांच लगाकर दोष मिटाया जा सकता है।
* घर को सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी से पोंछा लगाएं।
* घर के मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर इष्ट देव की मूर्ति लगाना चाहिए।
* तिजोरी बीम या पीलर के सामने नहीं होना चाहिए।
* घर के दरवाजे के कोने में मिट्टी के दीये में खड़ा नमक रखें व सात दिन में बदलना चाहिए।