वास्तु के अनुसार बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए

अनिरुद्ध जोशी

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (16:00 IST)
Bedroom kis disha mein hona chahiye: वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम यदि उचित दिशा में नहीं है कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ता है। आपका घर का मुख्‍य द्वार किसी भी दिशा में हो लेकिन यदि शयनकक्ष सही दिशा में बनाया जा सकता है। वास्तु के अनुसार शयन कक्ष अर्थात बेडरूम या जहां हम सोते हैं वह कमरा कैसा और किस दिशा में होना चाहिए यह जानना जरूरी है क्योंकि कम इस रूम में कम से कम 7 घंटे व्यतीत करते हैं और इसी से हमारे नींद और सेहत प्रभावित होती है।
ALSO READ: वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए बेडरूम का बिस्तर
शयनकक्ष की दिशा- bedroom direction:-
कैसा हो शयन कक्ष- how about the bedroom: 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी