Benefits of Jade Plant: आजकल घर में मनी प्लांट की जगह जेड प्लांट लगाने का प्रचलन बढ़ गया है। यह लगता भी बहुत सुंदर है और इसकी देखरेख करने की ज्यादा जरूरत भी नहीं होती है। यह प्लांट यदि आपने घर के रूम या गैलरी में लगा लिया तो यह बहुत ही फायदा देगा। इस पौधे का नाम है क्रसुला ओवाटा भी है। अंग्रेज़ी में इसे जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनीप्लांट भी कहते हैं। भारत में इस प्लांट को कुबेराशी प्लांट कहते हैं। वास्तु शास्त्र एवं फेंगशुई में इसका खासा महत्व माना गया।
ALSO READ: Money plant : घर में मनी प्लांट लगाने के हैं 7 नुकसान