Panchsulak: आपने देखा होगा द्वार के आसपास की दीवारों पर हाथ के पंजे की छाप बनी होती है। इसे ही पंचशूलक कहते हैं। स्वास्तिक की तरह ही यह भी मंगल प्रतीक माना जाता है। यह पांच देव, पंच तत्व और पंच इंद्रियों का प्रतीक भी माना जाता है। हल्दी से सने हाथ की हथेलियों से इसे बनाया जाता है। ग्रामीण घरों के द्वार पर हल्दी से या गेरुआ रंग से इसे बनाया जाता है।
ALSO READ: वास्तु के अनुसार घर के अंदर रखें मात्र 1 प्लांट और फिर देखें चमत्कार