Benefits of snake plant: आपने मनी प्लांट, बैम्बू प्लांट, क्रसुला ओवाटा आदि कई इंडोर प्लांट के नाम सुने होंगे परंतु स्नेक प्लांट का नाम कम ही सुना होगा। आजकल इस प्लांट की खूब चर्चा होती है और अब तो इसे घर के साथ ही चौराहों पर भी लगाया जाने लगा है। आओ जानते हैं कि आखिर इस प्लांट की क्या है खासियत और स्नेक प्लांट लगाने से क्या फायदा होता है?
क्या है स्नेक प्लांट : स्नेक एक सामान्य हाउसप्लांट है जिसे संसेविया ट्रिफसिआटा भी कहा जाता है। इसे 'एयर प्यूरीफायर' भी कहते हैं। यह तलवार या सांप के आकार का पौधा होता है। इसे अक्सर घर की सजावट के रूप में किया जाता। इसे बढ़ने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं लगती है। इसकी पत्तियां जहरीली होती है इसलिए बच्चों की पहुंच से इसे दूर रखें या सावधानी बरतें।