कॉइन का पौधा ( Coin Plant ) :– कॉइन अर्थात सिक्के। यह दो तरह के पौधे होते हैं। पहला असली और दूसरा नकली। इसे घर या ऑफिस में रख सकते हैं। इस पौधे को ईशान कोण में लगाया जाना चाहिए। असली है तो ध्यान रखें कि इसके पत्ते सूखने पर उन्हें तुरंत हटा दें और इसे हरा-भरा रखने की कोशिश करें। नकली पौधे को पुराने चीनी या भारतीय सिक्कों का उपयोग करके बनाया जाता है।
3. इस घर में रखने से धन की बचत होने लगती है।
4. बैठकरूम को डेकोरेट करने के लिए भी इसका उपयोग होता है।