नए साल के पहले दिन दीया जलाने से पहले पढ़ें ये मंत्र
सनातन धर्म में दीपक का विशेष महत्व होता है। दीपावली हो या कोई त्योहार या फिर नए साल की शुरुआत हो और दीप प्रज्ज्वलित ना किए जाएं, ऐसा संभव नहीं है। हर दिन की रोशनी से अंधकार को दूर करने के लिए घरों में दीये जलाकर रखे जाते हैं। हिन्दू धर्म में सुबह-शाम के समय दीप जलाना शुभ माना जाता है। अत: नए साल के दिन भी घर में ही मिट्टी के कच्चे दीये जलाने की परंपरा है। वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने व उसे रखने के संबंध में कई नियम बताए गए हैं।
शत्रुवृद्धि विनाशं च दीपज्योति: नमोस्तुति...।
अत: इस तरह नए साल पर दीप प्रज्ज्वलन का संकल्प लेकर हर दिन दीया जलाएंगे तो निश्चित ही आपके घर में खुशियां दौड़ी चली आएंगी।